Posts

Showing posts from August, 2016

History of Computer in Hindi

History of Computer in Hindi :  कंप्यूटर शब्द की उत्पति अंग्रेज़ी भाषा के कम्प्यूट शब्द से हुई है जिसका अर्थ है गणना करना अतः कम्प्यूटर का विकास गणितिय गणनाओं के उद्देश्य की पूर्ति के लिए किया गया है सबसे पहले कंप्यूटर का आविष्कार 600 ईसा पहले गिनतारे का विकास मेसोपुटामिया में हुआ, इसी प्रकार Calculator का आविष्कार 17वीं शताब्दी के शुरुआत में डानन नेपियर ने किया था जिसका उपयोग गणितिय गणनाओं हेतु किया गया था. इसके बाद 1671 में ब्रान गोट फ्राइड में गणना करने वाले कैलकुलेटर का आविष्कार किया. 1942 में बेब्ज पास्कल ने यांत्रिक कैलकुलेटर बनाया जिसे पास्कलिंग कहा गया यह कैलकुलेटर सिर्फ 6 व्यकित्यों के बराबर गणना कर सकता था.   History of Computer :  1822 में चार्ल्स बेबेज ने सबसे पहले Digital Computer बनाया पास्कलिन से प्रेरणा लेकर डिफ्रेन्सियल और एनालिटीकल एनिंजन का अविष्कार किया, उन्होंने 1937 में स्वचालित कंप्यूटर की परिकल्पना की जिसमे कृत्रिम स्मृति तथा प्रोग्राम के अनुरूप गणना करने की क्षमता हो, किन्तु हथर्न होलेरीथ ने भी पूरा किया ! पंचकार्ड की मदद से सारा कार्य खुद ही करने इलेक्ट्

कंप्यूटर पर इंटरनेट ब्राउज़िंग के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट

कंप्यूटर पर इंटरनेट ब्राउज़िंग के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट यहाँ हमने  GOOGLE क्रोम ब्राउज़र  में प्रयोग होने वाले कीबोर्ड शॉर्टकट शामिल किये है, सामान्यतः ये कीबोर्ड अन्य ब्राउज़र में भी वही कार्य करते है।  नई ब्राउज़र विंडो खोलने के लिए :  Ctrl + N  उसी ब्राउज़र में नई टैब के लिए :  Ctrl + T प्राइवेट ब्राउज़िंग विंडो के लिए :  Ctrl + Shift + N वर्तमान टैब को बंद करने के लिए :  Ctrl + F4  या  Ctrl + W   वर्तमान ब्राउज़र विंडो को बंद करने के लिए :  Alt + F4 पिछले बंद हुए टैब को फिर से खोलने के लिए :  Ctrl  + Shift + T वर्तमान टैब को बुकमार्क करने के लिए :  Ctrl + D ब्राउज़िंग हिस्ट्री देखने के लिए :  Ctrl + H  डाउनलोड हिस्ट्री देखने के लिए :  Ctrl + J वर्तमान पेज में कुछ खोजने के लिए :  Ctrl + F खोजे गए शब्द के अगले परिणाम पर जाने के लिए :  Ctrl + G खोजे गए शब्द के पिछले परिणाम पर जाने के लिए :  Shift + Ctrl + G पिछले पेज पर जाने के लिए :  Alt + Left Key अगले पेज पर जाने के लिए :  Alt + Right Key अगली टैब पर जाने के लिए :  Ctrl + Tab पिछली टैब पर जाने के लिए :  Ctrl + Shift +